मोटिवेशनल अनमोल विचार हिंदी में | Motivational Anmol Vichar In Hindi | Best Motivational Anmol Vichar

कौन कहता हैं की ज़िन्दगी जीने में बड़ी मुश्किल है,
मै तो हर गरीब को बड़ी आसानी से जिंदगी जीते देखा है...

मोटिवेशनल अनमोल विचार हिंदी

सुनो..
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे है,
अपने ही पैरों पर.

Motivational Anmol Vichar

Motivational Anmol Vichar In Hindi

छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर,

जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर। 

Motivational Anmol Vichar In Hindi

​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

 

 इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है,

जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है,

जो आज तक हमने नहीं सोचा|

 

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।

Motivational Hindi Anmol Vichar

रंगीन दुनियां के रंगीन लोगों में नाम न लिख मेरा
तौबा कर लूंगा, मरने से पहले न लिख अंजाम मेरा

Motivational Anmol Vichar In Hindi

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

 

अब मुझे Alarm की ज़रूरत नहीं पड़ती
क्यूँकि हर सुबह मेरा Passion ही मुझे जगा देता है । “

Motivational Anmol Vichar In Hindi

जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते । “

 

"कुछ लोगों को उम्र नहीं जिम्मेदारी समझदार बना देती है ."

 

खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,
धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं,
ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।

मोटिवेशनल अनमोल विचार हिंदी में

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

 

हौसला देती रहीं... मुझको मेरी बैसाखियाँ,
सर उन्ही के दम पे सारी मंजिलें होती रहीं।

Motivational Anmol Vichar In Hindi


खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर,

मंज़िलें चारों तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।

 

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

Motivational Anmol Vichar In Hindi

भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है,

लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है|

अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता...

Motivational Anmol Vichar In Hindi

अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है...

 

कड़ी मेहनत आपको वहां पंहुचा देती है
जहाँ अच्छी क़िस्मत शायद आपको पंहुचा दे।

Motivational Anmol Vichar In Hindi

अमीर इतना बनो की कितनी भी कीमती चीज को जब चाहो तब खरीद सको
और कीमती इतना बनो कि इस दुनिया का कोई अमीर से अमीर भी आपको खरीद ना सके..

 

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

Motivational Anmol Vichar In Hindi

यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।

 

अगर पाना है मंजिल तो
अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।

मोटिवेशनल अनमोल विचार हिंदी में

"सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं, बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है.."

 

राह संघर्ष की जो चलता है वहीं संसार को बदलता है
जिसने रातों में जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है

Motivational Anmol Vichar In Hindi

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

 

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।

 

जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते । “

Motivational Anmol Vichar In Hindi

सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।

 

"अपने आप को बनाने के लिए, अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है I"

Motivational Anmol Vichar In Hindi Images

जिनका भरोसा ऊपर वाला हो,
उनकी मंज़िल कामयाबी है।

 

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

 


चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा ..

या तो मंजिल मिल जायेगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा..

 

सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।

Motivational Hindi Anmol Vichar

याद रहे बाप के आंसू
तुम्हारे सामने ना गिरे,
वरना रब तुम्हे जन्नत से गिरा देगा.

 

नहीं चल पायेगा वो एक पग भी,
भले बैसाखियाँ सोने की दे दो,
सहारे की जिसे आदत पड़ी हो,
उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो।

Motivational Anmol Vichar In Hindi

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए..

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।

Motivational Anmol Vichar In Hindi

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

Motivational Anmol Vichar In Hindi Anmol Vichar

वक़्त के रहते वक़्त दिया करो,
वक़्त कटने के बाद वक़्त ना रहेगा.

 

मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या कहते हैं ,
मुझे नज़रे खुद से मिलानी हैं लोगो से नही .. !!

 

शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम,
आँधियों से कह दो जरा औकात में रहें।

Motivational Anmol Vichar Shayari In Hindi

​​​नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

 

बुलंद है अगर #हौसला तो मुट्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम हैं,
अगर जिंदा हो तो #ताकत रखो बाजुओं में
#लहरों के खिलाफ तैरने की,
वरना लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है।

Motivational Anmol Vichar In Hindi

"सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है II"

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

मोटिवेशनल अनमोल विचार हिंदी में


जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,

वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

 

"सफल होने के लिए असफल होना बहुत ज़रूरी है I"

Motivational Anmol Vichar In Hindi Quotes

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।

 

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

Motivational Anmol Vichar In Hindi

कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं,
जीता वही जो डरा नहीं।

 

“ मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे । “

दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं

क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है|

Motivational Anmol Vichar In Hindi FB Anmol Vichar

चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,
लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।

Motivational Anmol Vichar In Hindi Anmol Vichar

"जो अपने आप को पढ़ सकता है, वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है I"

जुनून, हौसला, और पागलपन आज भी वही है,
मैंने #जीने का तरीका बदला है #तेवर नहीं।

Motivational Anmol Vichar Hindi Anmol Vichar

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

Motivational Anmol Vichar Best Hindi Anmol Vichar

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

मोटिवेशनल अनमोल विचार हिंदी में

कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती जरा सी खरोच।
कभी जरा सी बात पे इंसान बिखर जाता है।

"जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है II"

Motivational Anmol Vichar In Hindi

सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

Motivational Anmol Vichar In Hindi Whatsapp Anmol Vichar

जब तुम्हें कोई छोड़ जाए तो चले जाने दो,
और अपनी जिंदगी में इतना मेहनत करो और इतना बड़ा बनो की
अगली बार जब वह सामने आए तो तुम्हें देखने की उसकी औकात ना हो

ये रास्ते ले जायेंगे ऊँचाइयों के शिखर तक, हौंसला रख,
कभी सुना है कि... अँधेरे ने सवेरा होने न दिया हो।

Motivational Anmol Vichar Status In Hindi

खोल दे पंख मेरे , कहता है परिंदा .. अभी और उड़ान बाकी है
ज़मीन नहीं है मंजिल मेरी , अभी पूरा आसमान बाकी है..

 

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

Motivational Anmol Vichar In Hindi

"जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है, उन्हें किसी की परवाह नहीं होती II"

Best Motivational Anmol Vichar

बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की
तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो
की बुरी बातें भूल जाएँ और
उनकी अच्छी बातें तलाश करें

मोटिवेशनल अनमोल विचार हिंदी में

कदमो को बाँध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें,
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूँ मैं।

 

“समने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,
जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,
कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,
बस सितारे चुन-ने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना।”

 

Motivational Anmol Vichar In Hindi

इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा,
अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रौशनी भी है।

यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है

“कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो की तकदीर बदलनी है तुम्हे,
कितनो को रास्ते पे लाना है तुम्हे,
अपने हाथ की लकीरो को मत देखो,
इन लकीरो से आगे जाना है तुम्हे।”

मोटिवेशनल अनमोल विचार हिंदी में

"कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो खास, हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।"

 

यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना
लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।

Motivational Anmol Vichar In Hindi

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो.
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो.

Motivational Anmol Vichar In Hindi

कभी मायूस मत होना दोस्तों,
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं..

 

"जो सफलता का अर्थ समझे है, वो बहुत मेहनती होते है।"

Best Motivational Anmol Vichar In Hindi

जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों, हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।

 

ऐसे जियो जैसे कि तुम कल मरने वाले हो,
ऐसे सीखो की तुम हमेशा के लिए जीने वाले हो।

मोटिवेशनल अनमोल विचार

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।

Great Motivational Anmol Vichar In Hindi

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

 

जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर मुस्कुराते हुए देखा है.

 

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है..

Motivational Anmol Vichar In Hindi

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है..

 

मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।

Post a Comment

Previous Post Next Post